प्रदेश में साढ़े आठ लाख लोगो ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए दिए आवेदन
भोपाल
प्रदेश में चलाए जा रहे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में नाम जुड़वाने के लिए अब तक साढ़े आठ लाख आवेदन निर्वाचन आयोग को मिले हैं। इसके अलावा मतदाता सूची में पूर्व से सम्मिलित दो लाख 42 हजार मतदाताओं के नाम पर आपत्ति की गई है। वहीं, दो लाख 55 हजार आवेदन नाम में संशोधन या सूची में दूसरे स्थान पर नाम जुड़वाने के प्राप्त हुए हैं। यह जानकारीमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में दी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में हुई बैठक में अब तक हुए पुनरीक्षण कार्य की जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि जो भी आवेदन अब तक प्राप्त हुए हैं, वे कार्यालय की वेबसाइट पर भी देखे जा सकते हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रारूप सूची में यदि किसी नाम पर आपत्ति है या फिर कुछ सुधार चाहते हैं तो बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) के संज्ञान में लाएं। उन्होंने 18 और 19 साल की आयु के नए मतदाताओं के नाम सूची में जुड़वाने में सहयोग करने का आग्रह किया। बैठक में भाजपा के एसएस उप्पल, अशोक विश्वकर्मा, बहुजन समाज पार्टी के शिशुपाल, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया के शैलेंद्र शैली उपस्थित थे।