November 22, 2024

गाँव का विकास ही देश का विकास : परिवहन मंत्री राजपूत

0
  • छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण

भोपाल

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि गाँव का विकास देश के विकास की पहली सीढ़ी है। मंत्री राजपूत बुधवार को सागर के ग्राम बरोदिया-बल्लभ, लुहर्रा, बमूरा, बसियाभौती एवं ननऊ गाँव में विकास कार्यों का भूमि-पूजन कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण भी किया। राजपूत ने गाँव में पंचायत भवन, तालाब निर्माण, स्कूल भवन की मरम्मत एवं मंगल भवन के निर्माण जैसे अनेक कार्यों का भूमि-पूजन भी किया।

मंत्री राजपूत ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी वर्गों को सम्मान और किसानों के लिये किसान सम्मान निधि जैसी अनेक जन-हितैषी योजनाएँ बनाई हैं। आज पक्की सड़कें, स्कूल भवन, अस्पताल जैसी मूलभूत सुविधाएँ गाँव-गाँव में उपलब्ध हैं। सरकार ने छात्र-छात्राओं के लिये नि:शुल्क साइकिल उपलब्ध कराई है। हर गाँव में घर-घर पानी पहुँचाने का काम लगभग अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गाँव के हर घर में नल से जल पहुँचाया जाये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *