दिल्ली में प्रदूषण चरम पर, सर्दी में भी इजाफा, जानिए आज के मौसम का हाल
नई दिल्ली
दिल्ली में आज का मौसम (Weather in Delhi Today): दिल्ली में सर्दी ने अब रफ्तार पकड़ ली है, दिसंबर की पहली सुबह आज कोहरे के साथ हुई है। मार्निंग वॉक पर भी सर्दी का असर नजर आया क्योंकि आज लोगों की संख्या पहले के मुताबिक कम ही दिखी और जो लोग भी रोड पर दिखे वो सिर से लेकर पैर तक ऊनी कपड़ों में पैक दिखाई दिए। मौसम विभाग का कहना है कि अब सर्दी में तेजी से इजाफा होगा क्योंकि पारे में गिरावट होने वाली है। आईएमडी के मुताबिक आने वाले तीन-चार दिनों में ही दिल्ली में और ठंड बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि आज दिन में यहां पर मौसम शुष्क रहेगा तो वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है। दिल्ली में अब सर्दी बढ़ने के साथ-साथ प्रदूषण भी चरम स्तर पर पहुंच गया है। यहां की हवा काफी जहरीली है, यहां AQI 335 पहुंच गया है।
ये है मापदंड
शून्य और 50 के बीच AQI "अच्छा",
51 और 100 के बीच AQI "संतोषजनक",
101 और 200 के बीच AQI "मध्यम",
201 और 300 के बीच AQI "खराब",
301 और 400 के बीच AQI "बहुत खराब"
401 और 500 के बीच AQI "काफी खराब"
अगर NCR की बात करें तो आज नोएडा में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 8डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री और गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 24डिग्री रह सकता है। हिमाचल, कश्मीर और उत्तराखंड में हल्की बारिश हो सकती है तो कहीं-कहीं बर्फ गिरने के भी आसार हैं। इसका असर दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार और राजस्थान पर भी पड़ेगा। राजस्थान में तो कई जगहों पर पारा काफी गिर गया है और कहीं-कहीं शीत लहर की भी आशंका है तो वहीं तमिलनाडु और केरल में आज भी बारिश के आसार हैं, जिसका असर कर्नाटक और आंध्रा पर भी पड़ेगा और यहां के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर के राज्यों में भी आज हल्की बरसात हो सकती है तो महाराष्ट्र में भी हल्की बारिश संभव है।