November 23, 2024

सबसे कमजोर तबके के लोगों को कोविड के खिलाफ तैयार करने में निभाई महती भूमिका

0

रायपुर
कोविड -19 महामारी ने लगभग दो साल पहले वैश्विक स्वास्थ्य सेवाओं को एक डरावने पड़ाव पर ला दिया था और आधुनिक चिकित्सा विज्ञान को चुनौती दी थी। जनवरी 2021 में भारत में जो टीके लगाए गए थे, वे अपने साथ कई चिंताएं लेकर आए थे, लेकिन लगभग एक साल बाद इन टीकों की वजह से लाखों लोगों की जान बच गई है। छत्तीसगढ़ ने स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं, डॉक्टरों और हेल्प एज इंडिया की मदद से अपने मोमेंटम रूटीन इम्यूनाइजेशन ट्रांसफॉर्मेशन एंड इक्विटी (एमआरआईटीई) प्रोजेक्ट के माध्यम से लाखों टीकाकरण किया है और जनता, विशेष रूप से बुजुर्गों और अन्य कमजोर लोगों तक पहुंचने का सराहनीय काम किया है। मोमेंटम रूटीन इम्यूनाइजेशन ट्रांसफॉर्मेशन एंड इक्विटी पर हेल्प एज इंडिया छत्तीसगढ़ की राज्य समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डॉ. एनआर नवरत्न, उप निदेशक स्वास्थ्य, बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम, जनसंख्या और उन्हें टीकाकरण केंद्रों तक पहुंचाना। एमआरआईटीई प्रोजेक्ट, मंगलवार को होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवा संचालनालय की उप निदेशक डॉ. मीरा बघेल एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश जैन भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. अन्य गणमान्य व्यक्तियों में, पी एल सोनी, अध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक संघ, कोरबा और डॉ अरविंद नेरलवार, अध्यक्ष, लायन आश्रय वृद्धाश्रम प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

हेल्पेज इंडिया छत्तीसगढ़ के राज्य प्रमुख शुभंकर विश्वास ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि, पहले चरण के जरिए बुजुर्ग नागरिकों को टीका लगवाने की चुनौती थी। समय के साथ, हमने महसूस किया कि उनकी शारीरिक और सामाजिक-आर्थिक स्थितियों के कारण उन पर कई प्रतिबंध हैं। इसलिए इस प्रोजेक्ट के तहत हेल्प एज वॉलंटियर्स घर-घर जाकर टीकाकरण के जरिए उन तक पहुंचे। अब तक हेल्प एज इंडिया छत्तीसगढ़ ने कई मानसिक रूप से विकलांग लाभार्थियों, स्तनपान कराने वाली माताओं, गर्भवती महिलाओं और यहां तक कि नशीली दवाओं का सेवन करने वालों को लंबे समय तक परामर्श और सामुदायिक जुड़ाव के बाद टीका लगवाने में मदद की है।

यह कार्यक्रम जनवरी, 2021 के अंत में शुरू हुई परियोजना के तहत राज्य में कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति का एक महत्वपूर्ण मूल्यांकन है। आज तक, हेल्प एज इंडिया ने अपने चार जिलों में हजारों बुजुर्गों, गर्भवती, स्तनपान कराने वाली महिलाओं, स्कूली बच्चों, शारीरिक रूप से अक्षम, झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वालों और अन्य कमजोर आबादी को टीका लगवाने में मदद किया है। हेल्प एज कई अन्य राज्यों में कैंसर के उपचार और मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने की दिशा में भी काम कर रहा है, ताकि बुजुर्गों और कमजोर आबादी को कोविड-19 के बाद के तनाव से निपटने में मदद मिल सके। डॉ रितु राणा, मिशन हेल्थ (स्वास्थ्य), हेल्प एज इंडिया ने कहा। समापन समारोह की विशेष अतिथि, डॉक्टर मीरा बघेल ने अपने संदेश में कहा कि टीकाकरण के इस चरण में हेल्पेज इंडिया का योगदान अत्यधिक महत्त्वपूर्ण है जहां सबसे कमजोर तबके के लोगों को कोविड के खिलाफ तैयार करना है। इसमें सारे स्वयंसेवक संस्थानों को साथ आ कर इस प्रोजेक्ट के तहत काम करना चाहिए॥अंत में एमराइट प्रोजेक्ट के वॉलंटियर्स तथा विभिन्न विभागों के सरकारी एवं गैर सरकारी हितधारकों का सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *