मुख्यमंत्री चौहान ने किया पौध-रोपण
- मिट्टी बचाने के लिए यात्रा पर निकले सेव स्वाईल मूवमेंट के सदस्यों ने लगाए पौधे
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मोहित निरंजन ने स्मार्ट सिटी उद्यान में पीपल, सामिया केसिया और अशोक के पौधे लगाए। मोहित निरंजन सेव स्वाईल मूवमेंट में 30 हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकले हैं। किसान परिवार में जन्मे निरंजन मिट्टी की घटती गुणवत्ता के लिए यात्रा के दौरान किसानों से संपर्क कर उन्हें मिट्टी बचाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उनका मानना है कि मिट्टी की घटती उर्वरकता, मानवता के सामने समस्याएँ खड़ी कर रही हैं, इस दिशा में सचेत होते हुए सकारात्मक प्रयास आवश्यक हैं। सेव स्वाईल मूवमेंट की सुसुदेशना मिश्रा और प्रज्ज्वल शर्मा ने भी पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ डीएनएन न्यूज चेनल की एंकर और रिपोर्टर सुइरम सिद्दीकी ने अपने जन्म-दिवस पर पौधे लगाए उनके परिजन भी साथ थे।