Policybazaar Block Deal: सॉफ्टबैंक आज ब्लॉक डील में डिस्काउंट पर बेच सकता है पॉलिसीबाजार के 5% शेयर
नई दिल्ली
जापान का सॉफ्ट बैंक ग्रुप कॉर्प शुक्रवार यानी आज एक ब्लॉक डील के जरिए ऑनलाइन बीमा मार्केटप्लेस पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक में 5% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है। रॉयटर्स ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि इस डील के लिए Citi एकमात्र ब्रोकर है। इसके जरिए सॉफ्टबैंक ₹1,000 करोड़ जुटाना चाहता है।
पीबी फिनटेक में 10% से अधिक हिस्सेदारी
बता दें नवंबर में पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक की शेयर बाजार में लिस्टिंग को एक साल हो गए थे। सॉफ्टबैंक की दो इकाइयों के माध्यम से पीबी फिनटेक में 10% से अधिक हिस्सेदारी है। सॉफ्टबैंक की अपनी इकाई- एसवीएफ इंडिया होल्डिंग्स के शेयर बेचने की संभावना है।
440 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हो सकती है डील
पीबी फिनटेक के शेयर गुरुवार को एनएसई पर 1.60% बढ़कर 460 रुपये पर बंद हुए थे। यह यह ब्लॉक डील गुरुवार के इस बंद भाव से 4.5% की छूट पर 440 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हो सकती है। नवंबर 2021 में पीबी फिनटेक का आईपीओ आया था और यह 1,150 रुपये पर लिस्ट हुआ था। पीबी फिनटेक का इश्यू प्राइस 980 प्रति शेयर था। करीब 5,625 करोड़ रुपये का आईपीओ 16.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था।