November 23, 2024

3 दिसंबर से पुन: रायपुर शहर को प्रदूषण व नशा मुक्त बनाने हेतु वृहत अभियान प्रारंभ होगा-प्रमोद दुबे

0

रायपुर
3 दिसंबर से पुन: रायपुर शहर को प्रदूषण व नशा मुक्त बनाने हेतु वृहत अभियान प्रारंभ होगा। शनिवार को सुबह 7.30 सुंदरनगर चौक से रायपुर शहर को प्रदूषण मुक्त एवं नशा मुक्त बनाने हेतु वृहत जागरूकता अभियान की शुरूआत होगी। जिसमें कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे, आईपीएस रतनलाल डांगी, कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर यूसुफ मेमन, उद्योगपति नरेंद्र अग्रवाल निलेश मुदडा, शुभम सिंघल, विक्की लोहाना सहित शहर के अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधि इस जागरूकता अभियान में शामिल होंगे।

कार्यक्रम के आयोजन कर्ता नगर निगम के अध्यक्ष एवं पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने बताया कि वर्ष 2014 से रायपुर शहर को प्रदूषण मुक्त शहर बनाने हेतु प्रति माह की 3 तारीख को नो व्हीकल डे, अभियान जिसका उद्देश्य मोर रायपुर मोर जिम्मेदारी  के तहत रायपुर शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु शहर के अलग-अलग स्थानों से साइकिल रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इसी कड़ी में युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत नशा मुक्त रायपुर बनाने हेतु नई शुरूआत की गई है।। जिसके तहत रायपुर शहर को पूर्णता नशा मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम जागरूकता के माध्यम से उठाए जा रहे हैं। प्रमोद दुबे ने बताया कि उक्त रैली में दो हजार से ज्यादा लोग प्रतिभागी होंगे। रैली सुबह 7.30 बजे सुंदर नगर से प्रारंभ होकर लाखे नगर अमीनपारा सत्तीबाजार, सिटी कोतवाली होते हुए बूढ़ा तालाब गार्डन में समापन होगा। रैली की शुरूआत आईपीएस रतनलाल डांगी झंडा दिखाकर करेंगे तथा स्वयं साइकिल चलाकर लोगों का उत्साह वर्धन करेंगे दुबे ने बताया कि इस अभियान को शुरू करने से अनेक लोगों ने नशा मुक्ति हेतु संकल्प लेकर उदाहरण प्रस्तुत किया है तथा प्रत्येक माह की 3 तारीख को वार्डो में जाकर कैसे नशा से उनको मुक्ति मिली इस पर व्याख्यान देते हैं। प्रदूषण मुक्त रायपुर के सफल अभियान के बाद नशा मुक्त रायपुर बनाने हेतु दुबे ने जनता से अपील की है कि इस अभियान में अधिक से अधिक लोग शामिल होकर रायपुर को नशा मुक्त करने की दिशा में अपना योगदान दें।। रैली का समापन बूढ़ा तालाब में प्रात: 8 बजे होगा, कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे एवं आईपीएस रतनलाल डांगी लोगों को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाएंगे, सहभागी लोगों का उत्साहवर्धन करने हेतु अंध विद्यालय की छात्राओं द्वारा मोर रायपुर मोर जिम्मेदारी गीत की प्रस्तुति दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *