September 22, 2024

PAK vs ENG 1st Test Day 2, Live Score:पाकिस्तान पर शिकंजा मजबूत करना चाहेगा इंग्लैंड, 1000 रनों पर होगी नजर

0

 नई दिल्ली 
PAK vs ENG 1st Test Day 2: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। पहले दिन मेहमानों ने 4 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 506 रन लगाए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह किसी भी टीम द्वारा पहले दिन बनाए गए सबसे ज्यादा रन है। इंग्लैंड को इस स्कोर तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप और हैरी ब्रुक्स का अहम योगदान रहा। इन चारों बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली। दिन का खेल खत्म होने तक ब्रुक्स 101 और कप्तान बेन स्टोक्स 15 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच के दूसरे दिन यानि कि आज इंग्लैंड की नजरें 1000 रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर होगी।

टेस्ट क्रिकेट में अभी तक एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है। 1997 में कोलंबो में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 952 रन पर अपनी पारी घोषित की थी। हालांकि ये टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। अगर आज इंग्लैंड उसी रफ्तार से खेली जिससे वह पहले दिन खेली थी तो उनका आज 1000 रन तक पहुंचने का सपना पूरा हो सकता है। दूसरे दिन इस विशाल स्कोर को हासिल कर इंग्लैंड की नजरें बचे तीन दिनों में पाकिस्तान को दो बार समेटने पर होगी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *