धार जिले के ग्राम गुलवा हायर सेकंडरी स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक त्रिवेदी को सेवानिवृत्त होने पर दी भावभीनी विदाई
धार
त्याग एवं समर्पण की मुर्ति हायर सेकंडरी स्कूल ग्राम गुलवा में पदस्थ वरिष्ठ अध्यापक सुरेश कुमार त्रिवेदी जी ने अपने अध्यापन कार्य को बड़ी सिद्दत एवं सिद्धांतों के साथ हमेशा त्याग, अनुशासन, सेवा, समर्पण, के साथ कार्य करते हुए अपनी सेवाकाल अवधि 41 वर्ष 5 महीने पूर्ण कर दिनांक 30-11-2022 को सेवानिवृत्त हो गए। आपने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य करते हुए अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया । वहीं अपने शिक्षक जीवनकाल मे बिना रुके बिना थके अपने शिक्षा रूपी ज्ञान के दीपक से असंख्य दीपों को प्रज्वलित कर अज्ञानता के तमस को मिटाकर हजारों विद्यार्थियों के जीवन को रोशन किया। आपके द्वारा दिए गए अनुशासन को आत्मसात कर आपके द्वारा दिए गए ज्ञान रूपी मंत्र को लेकर आज हर क्षेत्र में आपके विद्यार्थी सफलता के झंडे गाड़ अपने माता-पिता के साथ ही स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं।
श्री त्रिवेदी विगत 17 वर्षों से गुलवा हाई सेकेंडरी स्कूल में अपनी सेवाएं दे रहे थे। आपने अपने उत्कृष्ट नेतृत्व से इस विद्यालय को नई ऊंचाई आयाम दिए, आपके द्वारा विगत 10 वर्षों तक लगातार गुलवा हायर सेकंडरी स्कूल को 100% रिजल्ट दिया है आपने सदैव ही समर्पण भाव के साथ अपने विद्यालय को ही अपना घर परिवार मान कर अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया। आज गुलवा विद्यालय जिले में श्रेष्ठ परिणाम दे रहा है जो आपकी मेहनत लगन और आप का समर्पण दर्शाता है। आपने अपने घर परिवार रिश्तेदारों से ज्यादा समय अपने छात्रों एवं विद्यालय को दिया, समय पड़ने पर अतिरिक्त कक्षाएं लेकर विद्यार्थियों प्रोत्साहन देकर उन्हें मजबूत किया। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेवानिवृत्त कार्यक्रम सतत 5 घंटे चला कार्यक्रम में कोई अपनी जगह से नहीं हिला हर को ही उन्हें निहार रहा था उनके साथ अपनी सुंदर स्मृति याद कर रहा था।
बच्चों एवं उपस्थित उनके चाहने वालों के भाव को देखकर आदरणीय सर खुद को रोक नहीं पाए और उनकी भी कई बार मंच पर आंख नम हो गई। कल सुबह जैसे ही वह विद्यालय आए भव्य स्वागत कर उनको मंच तक ले गए बड़ी संख्या में क्षेत्र के एवं स्थानीय लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए कतारध्द दिखाई दिए। आपके साथ आपका पूरा परिवार भी विद्यालय आज आया था जो सेवानिवृत्त कार्यक्रम का साक्षी बना।
मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंडल प्रबंधक मध्य प्रदेश राज्य विपणन संघ महेश चंद्र त्रिवेदी, बी.एम चौरसिया वि.शि.अ.नालछा, गुलवा हां.से.स्कुल पुर्व प्राचार्या श्रीमती इंदू गेद, प्राचार्य बोधवाड़ा स्कूल अखिलेश चौरे, विष्णु कुमारिया प्राचार्य मेघापूरा स्कूल, गुलवा प्राचार्य ओमेंद्रसिंह चौहान जनपद सदस्य लोकेंद्र चौधरी, सरपंच शुभम ठाकुर, शुभम चौधरी उपसरपंच विराजमान थे। विद्यालय परिवार की ओर से सामूहिक रूप से त्रिवेदी सर का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संतोष कुमार वर्मा ने किया एवं आभार प्रकट शिक्षक रितेश चौधरी द्वारा किया गया सामूहिक राष्ट्रगान एवं भोज के साथ में कार्यक्रम का समापन हुआ।