अटल भूजल योजना के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न
पलेरा
केंद्र सरकार द्वारा आयोजित एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा संचालित अटल भूजल योजना का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न अटल भूजल योजना सेक्टर प्रभारी दशरथ प्रसाद धनुषधारी ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद पंचायत सीईओ एम आर मीणा जीके द्वारा मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुभारंभ किया गया तत्पश्चात बाल्मी संस्थान भोपाल से मास्टर ट्रेनर विवेक पेंढारकर जी के द्वारा विकासखंड पलेरा की विभिन्न पंचायतों से उपस्थिति जल मित्रों को भूजल के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं प्रत्येक पंचायत में चिह्नित किसानों के यहां पर जो फिलो मीटर लगाए जाने हैं चिन्हित किसानों की नाम एवं सूची के संबंध में जानकारी प्रदान की कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुनील रजक जनपद सदस्य जनपद पंचायत पलेरा के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर जल मित्रों के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह प्रशंसनीय एवं गौरवान्वित है ग्राम स्तर पर हमें जन समुदाय को साथ लेकर पानी की विकट समस्या से समाधान पाना है साथ ही साथ शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर लागू करना एवं सुचारू रूप से उसका संचालन हो यह हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कार्यक्रम में उपस्थित राजकुमार जैन विकासखंड समन्वयक, सुरेंद्र जैन आईसी एक्सपर्ट, बिनय अहिरवार, नीरज यादव ,राघवेंद्र सिंह परमार, हर्षचंद रजक संजय नगर, दशरथ प्रसाद धनुषधारी, जय वती कुशवाहा, नंदकिशोर प्रजापति ,चतुर्भुज कुशवाहा, श्रीपत सिंह भदोरिया, हिरदेश सेन जयराम ,गोकुल ,अजेंद्र,देविंदर, हरपाल सिंह ,मुकुंदी लाल बाबाजी नवांकुर संस्था के सदस्य ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं जलमित्र कार्यक्रम में उपस्थित रहे।