September 22, 2024

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए 12 हजार 376 लोगों ने किया आवेदन

0

रायपुर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर भुरे के निर्देश पर रायपुर जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। इसके तहत मतदाता सूची में नाम जोड?े, काटने एवं त्रुटि सुधार के लिए अपने मतदान केन्द्र में नियुक्त अभिहित अधिकारी से निर्धारित प्रपत्र प्राप्त कर आवश्यक प्रविष्टियाँ पूर्ण कर जमा किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त बी.एल.ओ. के माध्यम से निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में या आनलाईन ङ्ख22.ठ्ठ1ह्यश्च.द्बठ्ठ  या वोटर हेल्पलाईन मोबाईल ऐप के माध्यम से भी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर सकते है।

ज्ञात हो कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावा आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 8 दिसम्बर निर्धारित की गई है। नए मतदाताओं के लिए प्रारूप-6 में आवेदन किया जाना है। इसके तहत अभी तक जिले के 8 विधानसभा के लिए 5 हजार 59 पुरुष तथा 4 हजार 352 महिलाओं ने आवेदन किया है। विद्यमान निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलित करने या हटाने के प्रस्ताव के लिए आक्षेप हेतु मतदाता को प्रारूप-7 में आवेदन किया जाना है। इसके तहत अभी तक 1 हजार 77 पुरुष तथा 946 महिलाओं ने आवेदन प्रस्तुत किया है। इसी तरह विद्यमान निर्वाचक नामावली, ईपीआईसी प्रतिस्थापन, दिव्यांगजन चिंहाकित करने संबंधी प्रविष्टियों का सुधार और निवास स्थानांतरण हेतु मतदाताओं को प्रारूप-8 में आवेदन किया जाना है। इसके लिए अभी तक 533 पुरुष और 409 महिलाओं ने आवेदन किया है। इस तरह अभी तक कुल 12 हजार 376 लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed