अंजू कटारे बनी क्वीन आफ कान्फ्रेन्स
रायपुर
विगत दिनों ऑल इंडिया लीनेस कान्फ्रेन्स 'उड़ान' 2022 चंडीगढ़ में सम्पन्न हुई. जिसमें 18 डिस्ट्रिक्ट से करीब 500 लीनेस ने भाग लिया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बीके सुनीता दीदी थी. अध्यक्षता आल इंडिया प्रेसिडेंट लीनेस अर्चना अग्रवाल द्वारा की गई. मुख्य अतिथि के सारगर्भित उद्बोधन ने सभी को प्रभावित किया.एक व्यवस्थित, भव्य, मनोरंजन से परिपूर्ण कान्फ्रेन्स में पदाधिकारियों की बैठक, सांस्कृतिक कार्यक्रम , परेड बेनर प्रजेंटेशन, परिचर्चा प्रतियोगिता, एवार्ड वितरण, सभी आयी हुई पास्ट आल इंडिया प्रेसिडेंट, मल्टीपल प्रेसिडेंट व डि प्रेसिडेंट्स का सम्मान किया गया. अद्भुत नेतृत्व क्षमता रखने वाली आल इंडिया लीडर्स, लीनेस अर्चना ,लीनेस डा मंजरी ,लीनेस इंदुजी, लीनेस निरंजना, शशि एवं आर्गनाइजिंग कमेटी लीनेस शशि , लीनेस सविता , लीनेस ममता एवं अन्य सभी कमेटी की लीनेस साथियो का कार्यक्रम को सफल बनाने का अथक प्रयास अति सराहनीय रहा. 2023 के लिए लीनेस मेजर डा आशा माथुर आल इंडिया प्रेसिडेंट घोषित की गई.
लीनेस सुमन, लीनेस चन्दा अरोड़ा, लीनेस आशा मोहन क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय वाइस प्रेसिडेंट मनोनीत की गई. अनेकता में एकता को दर्शाती पूरे भारत से आयीं लीनेस सदस्यों ने सभी कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. और खूब पुरुस्कार जीते. हमारे डि सीएम-1 सम्पदा ने भी बहुत से एवार्ड प्राप्त किये. डि प्रेसिडेंट लीनेस अंजू जी कटारे जी को बेस्ट डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट और कवीन ओफ कान्फ्रेन्स, लीनेस सोनाली ओस्तवाल परिचर्चा में द्वितीय रहीं. लीनेस रत्ना जी को सीनियर लीनेस , लीनेस मृदुला जी को प्रोजेक्ट प्रोमोटर,लीनेस मंजू कौशिक फूड फार हंगर एवं वीना अग्रवाल प्रोटोकॉल नाॅलज मास्टर 2022 के लिए मेडल से सम्मानित किया गया. लीनेस निर्मला ध्रुव को लकी कूपन में 3र्ड प्राइज मिला. बेनर प्रेजेंटेशन में डेस के लिए भी डि को पुरुस्कार मिला. बिलासपुर की ही डा सत्यभामा अवस्थी को विशेष अतिथि के रूप में अर्चना अग्रवाल ने सम्मानित किया. पुरुस्कृत सदस्यों के अलावा डिस्ट्रिक्ट से चन्द्रवती देवांगन, दीपा घई, लता चौधरी, नरेन्दर वासन, कमुदनी वर्मा, रवि कान्ता द्विवेदी, लक्ष्मी यादव, सरिता पटेल ने कान्फ्रेन्स में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.