September 22, 2024

कमिश्नर व पुलिस महानिरीक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

0

 

कांकेर

बस्तर संभाग के कमिश्नर श्री श्याम धावड़े एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री सुन्दरराज पी. ने आज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर (अजजा) के उप निर्वाचन के लिए बनाये गये मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों में किये गये व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने मतदान केन्द्र क्रमांक-167 माध्यमिक शाला कोरर में बनाये गये आदर्श मतदान केन्द्र तथा मतदान केन्द्र क्रमांक-181 प्राथमिक शाला किशनपुरी, मतदान केन्द्र क्रमांक-190 एवं 191 प्राथमिक शाला सिरसिदा, मतदान केन्द्र क्रमांक-243 एवं 244 प्राथमिक शाला लखनपुरी का निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों में रैम्प की व्यवव्था, बिजली सहित अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया एवं संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि मतदान करने पहुंचने वाले गर्भवती माताओं, वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों को पहले मतदान कराया जावे। मतदान केन्द्र से 100 मीटर की दूरी चिन्हांकित करने के निर्देश उनके द्वारा दिये गये। मतदान केन्द्रों में संबंधित ग्राम एवं मतदाताओं की संख्या का उल्लेख करने के लिए भी निर्देशित किया गया।

कमिश्नर श्री श्याम धावड़े एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री सुन्दरराज पी. ने निरीक्षण के दौरान माध्यमिक विद्यालय कोरर तथा प्राथमिक शाला लखनपुरी एवं सिरसिदा में बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा, उनके द्वारा बच्चों से पहाड़ा पूछे गये। लखनपुरी के मतदान केन्द्र स्थल के पास स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र का भी उन्होंने निरीक्षण किया तथा कार्यकर्ता से आंगनबाड़ी केन्द्र में दर्ज कुपोशित बच्चों एवं गर्भवती माताओं की जानकारी ली। कार्यकर्ता द्वारा कुपोषित बच्चा नहीं होने एवं 10 गर्भवती माता दर्ज होने की जानकारी दी गई, जिन्हें नियमित रूप से रेडी-टू-ईट प्रदाय किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर श्री बालाजी राव, एसडीएम भानुप्रतापपुर श्री प्रतीक जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री मनीष मिश्रा, एसडीएम चारामा श्री राकेश गोलछा भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *