राष्ट्रपति का देहरादून दौरा, डीएम ने ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को दिए RTPCR टेस्ट कराने के निर्देश
नई दिल्ली
देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने गुरुवार को महामहिम राष्ट्रपति जनपद में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम सोनिया ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम में ड्यूटी पर तैनात रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को 72 घंटे पहले आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के निर्देश दिए। इसके उपरान्त डीएम एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने कार्यक्रम दून विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया।
डीएम सोनिया ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान चाक चौबंध बनाने तथा कार्यक्रम स्थलों पर पूर्व में निरीक्षण करते हुए व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। लोनिवि एवं एनएच के अधिकारियों को सड़के ठीक करने तथा नगर निगम को सफाई व्यवस्था के साथ ही सेनिटाइजर, वन विभाग को हेलीपेड एवं निर्धारित रूट पर लोपिंग करने, विद्युत विभाग को कार्यक्रम के दौरान निर्बाध विद्युत व्यवस्था, जल संस्थान एवं पेयजल निगम के अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था बनाये रखने, भारत दूरसंचार निगम लि0 को कार्यक्रम स्थलों पर कनैक्टिविटी रखने को निर्देशित किया।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को समस्त कार्यक्रम स्थलों एवं फ्लीट के साथ चिकित्सकों की टीम उपकरण एवं एम्बुलेंस के साथ तैनात रखते हुए क्लोज डयूटी में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के 72 घंटे पूर्व आरटीपीसीआर टेस्ट करने के निर्देश दिए। डीएम ने अधिकारियों/कार्मिकों सहित लाईजन आफीसर तैनात करने के निर्देश दिए। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर समस्त विभागों के अधिकारियों को मानक अनुरूप व्यवस्थाए करने के साथ ही पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को रूट प्लान तैयार करते हुए रेखीय विभागों के अधिकारियों से समन्वय कर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।