पेट्रोल-डीजल कीमतों में पिछले 8 महीनों से कोई बदलाव देखने को नहीं
नई दिल्ली
सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी शनिवार सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। देश में सबसे महंगा ईंधन राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। श्रीगंगानगर की तुलना में पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 29.39 रुपये सस्ता है, वहीं डीजल भी 18.50 रुपये सस्ता है। बता दें पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल ₹79.74 लीटर है।
पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों में पिछले 8 महीनों से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। कच्चा तेल एक बार फिर 80 डॉलर के पार पहुंच गया है। डब्ल्यूटीआई 80.54 डॉलर प्रति बैरल पर है तो ब्रेंट क्रूड 85.43 डॉलर प्रति बैरल है।
पेट्रोल-डीजल के नए रेट के मुताबिक लखनऊ पेट्रोल की कीमत 96.57 और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है। फरीदाबाद में पेट्रोल 97.45 रुपये और डीजल 90.31 रुपये लीटर है। गोरखपुर में पेट्रोल 96.76 और डीजल 89.94 रुपये लीटर है। आगरा में पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.52 रुपये।