November 24, 2024

अजनबीयों की जान बचाता- रगों में बहता खून

0

मंडला
माहिष्मति गौ सेवा रक्तदान संगठन के माध्यम से मोहगांव के पेशेंट  संजना धनंजय पति धीरज धनंजय को ओ पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध कराया गया रात में  माहिष्मति गौ सेवा रक्तदान संगठन लोगों के लिए आज एक वरदान के रूप में साबित हो रहा है ब्लड बैंक में ओ पॉजिटिव ब्लड की उपलब्धता नहीं है एवं लगातार ओ पॉजिटिव की रिक्वायरमेंट आ रही है इसी तरह हर महीने जो भी ब्लड लगता है।

लगातार लगता है एवं देने वाले परिवार के लोग अपना हाथ खींच लेते हैं लोगों में जागरूकता की कमी के कारण लोग अपने परिवार वालों को रक्त नहीं दे पाते डॉक्टर अगर बोलता है कि रक्त की कमी है तो सबसे पहले समाजसेवी ही दिखते हैं जो कि समाजसेवियों के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जाता है कि रक्तदान करें रक्तदान करने के बहुत से फायदे हैं पूरे देश में अगर तीन परसेंट लोग भी अगर रक्तदान करते हैं तो रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों को पूर्ति आसानी से हो सकती है।

शासन के द्वारा भी अगर जागरूकता अभियान लगातार चलाए जाएं तो निश्चित ही आज जो स्थिति ब्लड बैंक की है जिसमें एक भी पॉजिटिव ब्लड नहीं है उसको दूर किया जा सकता है यह कहना है गौ पुत्र दिलीप चंद्रोल का आज पंकज मलिक के पास फोन आया कि एक ओ पॉजिटिव ब्लड लगना है पंकज मलिक संदीप भाई झरिया को तुरंत फोन लगाया संदीप भाई ब्लड बैंक आकर ओ पॉजिटिव ब्लड दिया आज के रक्तदान की समय गौ पुत्र दिलीप चंद्रौल पंकज मलिक रहे उपस्थित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *