September 23, 2024

कोहरा व ब्लॉक बना मुसीबत! यूपी की डेढ़ दर्जन ट्रेनें रद्द व डायवर्ट

0

गोरखपुर 
कोहरे के साथ ही इन दिनों में विभिन्न रूटों पर चल रहा ब्लाक यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया है। दो दर्जन से अधिक ट्रेनें डावयर्ट हैं वहीं, डेढ़ दर्जन से अधिक गाड़ियां निरस्त कर दी गई हैं। कोहरे के चलते 28 फरवरी तक इन ट्रेनों के फेरों में कटौती की गई है। कोहरे को देखते हुए 28 मार्च तक 10 जोड़ी ट्रेनों को निरस्त किया गया है। एनसी और ईसी रेलवे ने भी ब्लाक लिया है जिसके चलते बरौनी से गोरखपुर होते हुए दिल्ली जाने वाली क्लोन एक्सप्रेस निरस्त की गई है। गोण्डा स्टेशन पर वाशेबल एप्रन कार्य के चलते 5 जनवरी जिन ट्रेनों को डायवर्ट, निरस्त और शार्ट ओरिजिनेट किया गया है उन्हें दोबारा से बहाल कर दिया गया है।

ये अनारक्षित स्पेशल 28 फरवरी तक रहेंगी निरस्त
घने कोहरे एवं खराब मौसम से होने वाली परिचालनिक दिक्क्तों को देखते हुए 02 दिसम्बर 28 फरवरी तक अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों को निरस्त किया गया है। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है। गोरखपुर-छपरा, गोरखपुर-गोण्डा, गोरखपुर-नौतनवा, नौतनवा-नकहा जंगल और नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल निरस्त रहेगी।

 
28 फरवरी तक इन ट्रेनों के फेरों में कटौती
– 12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस 
– 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 
– 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस 
– 12529 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 
– 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 
– 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 
– 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस 
– 12523 न्यू जलपाईगुडी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 
– 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस 
– 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस

  16 दिसम्बर तक चार जोड़ी ट्रेनें निरस्त
गोरखपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर वाशेबल एप्रन के मरम्मत के चलते ब्लाक लिया गया है। इसके चलते चार जोड़ी ट्रेनें निरस्त की गई हैं।
– गोरखपुर से 01 से 15 दिसम्बर, 2022 तक चलने वाली 05425 गोरखपुर-अयोध्या स्पेशल निरस्त रहेगी। 
– गोरखपुर से 01 से 15 दिसम्बर, 2022 तक चलने वाली 05447 गोरखपुर-गोण्डा स्पेशल निरस्त रहेगी। 
– छपरा से 01 से 15 दिसम्बर, 2022 तक चलने वाली 05155 छपरा-गोरखपुर स्पेशल निरस्त रहेगी। 
– गोरखपुर से 02 से 16 दिसम्बर, 2022 तक चलने वाली 05156 गोरखपुर-छपरा स्पेशल निरस्त रहेगी। 
– बनारस से 05 से 14 दिसम्बर, 2022 तक चलने वाली 12538 बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *