नाट्य प्रस्तुति से समझाई सड़क सुरक्षा नियमावली
धार
एकीकृत शाला शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुक्षी में सामुदायिक सुरक्षा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत कक्षा 9 से 12 तक के स्टाफ एवं छात्राओं को सुरक्षित यातायात की जानकारी नुक्कड़ नाटक के द्वारा दी गई । प्रभारी प्राचार्य नरेन्द्र सिर्वी ने अपने विचार रखे तथा यातायात नियमों का पालन करने की बात कही ।
प्रशिक्षण प्राप्त कार्यक्रम प्रभारी विनय खामगांवकर एवं नितेश गोयल ने सड़क सुरक्षा के नियमो के बारे में छात्राओं को अवगत कराया तथा कहा कि हमारी थोड़ी सी चूक दुर्घटना को आमंत्रण दे सकती है अतः वाहन चलाते यारोड़ पर पैदल चलते समय भी सतर्कता रखें । नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति मे दीपक मालवीय , श्रीमती राधा अलावा , श्रीमती अंजली राठौर व शाला स्टॉफ के साथ छात्रा परिषद की अध्यक्ष शिवानी राठौर व छात्राओं का सहयोग रहा ।