कोच्चि एयरपोर्ट पर SpiceJet के विमान की इमरजेंसी लैंडिग
कोच्चि
स्पाइसजेट के विमान की कोच्चि में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि विमान जेद्दाह से आ रहा था। हाइड्रोलिक खराबी के बाद विमान को कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, जेद्दाह (सऊदी अरब) से कोझिकोड के लिए जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान में चालक दल के छह सदस्यों सहित 197 यात्री सवार थे। उड़ान के दौरान इसमें हाइड्रोलिक खराबी की शिकायत हुई। इसके बाद कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) में आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।
इस बीच इंडिगो की कन्नूर-दोहा उड़ान को भी मुंबई के लिए डायवर्ट किया गया। बताया जा रहा है कि उड़ान के दौरान चालक दल ने विमान में तकनीकी खराबी देखी। इसके बाद इंडिगो की कन्नूर-दोहा उड़ान को शुक्रवार को मुंबई के लिए डायवर्ट किया गया। यात्रियों के लिए उनकी आगे की यात्रा के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई। इंडिगो एयरलाइंस ने इसकी जानकारी दी।