September 23, 2024

वर्ष 2022 में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने बाबर आजम

0

नई दिल्ली.
 बाबर आजम (Babar Azam) टी20 वर्ल्ड कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे. हालांकि टीम फाइनल तक जरूर पहुंची थी. लेकिन पाकिस्तान के कप्तान ने पहले टेस्ट में (PAK vs ENG) शतक जड़कर वापसी के संकेत दिए हैं. मैच के तीसरे दिन टी तक पाकिस्तान ने पहली पारी में 3 विकेट पर 411 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड ने पहली पारी में 657 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है. ऐसे में पाकिस्तान की टीम अभी भी 246 रन से पीछे है. बाबर आजम 132 गेंद पर 106 रन बनाकर खेल रहे हैं. यह उनका टेस्ट करियर का 8वां शतक है.

मैच के तीसरे दिन शनिवार को पाकिस्तान ने पहली पारी में बिना विकेट के 181 रन से आगे खेलना शुरू किया. ओपनर बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने 114 और इमाम उल हक ने 121 रन बनाए. इसके बाद बाबर आजम ने शतक ठोका. वहीं इंग्लैंड की ओर से 4 बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली थी. यानी टेस्ट में अभी 3 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं और 7 शतक लग चुके हैं. इसी के साथ बाबर ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

साल का 7वां शतक
बाबर आजम का यह 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट यानी तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 का 7वां शतक है. इस साल उनसे अधिक शतक कोई नहीं लगा सका है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तो एक भी शतक नहीं लगा सके हैं. वहीं विराट कोहली ने एक शतक जड़ा है. यानी बाबर दोनों भारतीय दिग्गजों से शतक के मामले में काफी आगे हैं. इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो 6 शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं इमाम उल हक और जो रूट ने 5-5 शतक लगाए हैं जबकि उस्मान ख्वाजा के नाम 4 शतक हैं.

बाबर आजम अब तक 7 शतक और 14 अर्धशतक के सहारे 2200 के लगभग रन बना चुके हैं. वहीं रोहित शर्मा ने इस साल 37 मैच में 917 रन बनाए हैं. नाबाद 76 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर हैं. वहीं विराट कोहली ने 32 मैच में 1176 रन बनाए हैं. एक शतक और 11 अर्धशतक ठोका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *