September 24, 2024

राज्यपाल पटेल और मुख्यमंत्री चौहान ने पातालपानी मंदिर में की पूजा-अर्चना

0

भोपाल
राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज क्रांतिसूर्य टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर इंदौर के पातालपानी मंदिर में  पूजा-अर्चना की और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

  मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पिछली बार जब मैं यहाँ आया था तब कुछ माँगे पूरा करने का वादा कर गया था। सभी मांगे पूरी कर ली गई हैं। पातालपानी रेलवे स्टेशन और मानपुर के प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र का नामकरण टंट्या मामा के नाम से, प्रतिमा स्थापना, मंदिर से प्रतिमा स्थल तक पाथ-वे निर्माण के साथ व्यू पॉइंट बनाए गए हैं। म्यूज़ियम और लाइब्रेरी निर्माण की डीपीआर बन गई है, जिसका शीघ्र ही निर्माण शुरू होगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार टंट्या मामा के बलिदान की स्मृति को चिरस्थाई बनाने और नई पीढ़ी को प्रेरणा देने के लिए के लिए मेले लगाने और प्रतिमा स्थापित करने का काम कर रही है। इस सिलसिले में पातालपानी और इंदौर के भंवरकुआं में टंट्या मामा की प्रतिमा स्थापित की गई है। मुख्यमंत्री चौहान ने घोषणा की कि ग्राम पंचायत दौलतपुरा के ग्राम नयापुरा में शहीद खाज्या नायक की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। संस्कृति और पर्यटन मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर, सांसद वी.डी. शर्मा सहित जन-प्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *