पाकिस्तान जीत से 263 रन दूर, इंग्लैंड को 8 विकेट की दरकार; रोमांचक होगा
नई दिल्ली
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। यह मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। आखिरी दीन बाबर आजम की टीम को जीत के लिए 263 रनों की दरकार है, वहीं बेन स्टोक्स की टीम जीत से 8 विकेट दूर है। ऐसे में यह मुकाबला किसी भी ओर जा सकता है। चौथे दिन इंग्लिश टीम ने 264 रनों पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर मैच में रोमांच भरा। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 343 रनों का लक्ष्य रखा था। दिन का खेल खत्म होने तक मेजबानों ने दो विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के लिए अच्छी चीज यह रही कि उन्हें कप्तान बाबर आजम का विकेट सस्ते में मिल गया है। अब देखना होगा कि पाकिस्तान इन रनों को कैसे चेज करता है। क्रीज पर इमाम उल हक 43 और सऊद शकील 24 रन बनाकर नाबाद हैं।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप और हैरी ब्रुक्स के शतकों की मदद से 657 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इंग्लैंड को मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान ने भी पहली पारी में 579 रन बनाए थे, मेजबानों के लिए इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक और बाबर आजम तीन शतकवीर रहे।