November 25, 2024

चिरमिरी में निकली भारत जोडो सह पदयात्रा

0

चिरमिरी
भारत जोड़ों यात्रा राहुल गांधी के 3600 किलो मीटर की यात्रा से प्रभावित हुए चिरमिरी के लोग कांग्रेस पार्षद राजू शिवांश जैन के नेतृत्व में भारत जोडो सह पद यात्रा चिरमिरी के छोटी बाजार गांधी स्डेडिम से चिरमिरी के ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली ।

जिस प्रकार महंगाई बेरोजगारी बढ़ रही है उसके विरोध में इन दिनो कांग्रेस पार्टी द्वारा भारत जोडो यात्रा पुरे भारत मे चल रहा है। जो की कश्मीर से कन्याकुमारी तक किया जा रहा है,भारत जोड़ो यात्रा को पूरा देश समर्थन दे रहा है। वही चिरमिरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज सह पद यात्रा निकाला जा रहा है। जिससे की आम जनता में काफी रुझान देखने को मिल रहा है ,और लोग इस पद यात्रा में शामिल भी हो रहे है, यह पद यात्रा गांधी स्टेडियम से शुरू होकर लगभग छ: किलोमीटर यात्रा तय कर गोदरीपारा के बी टाइप में जाकर खत्म होगी । जिसमे चिरमिरी ब्लाक के प्रमुख कांग्रेसियों के साथ सभी कार्यकर्ता भी शामिल हुए। कांग्रेस द्वारा यह बात कही गई की जिस प्रकार मोदी के शासन काल में भारत में बेरोजगारी और महंगाई अपने चरम पर है, जिसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ भा ज पा शासन है । इस सह पद यात्रा के द्वारा हम लोगों को एक साथ जुड?े का संदेश देना चाहते हैं। जिससे आने वाले समय में पूरा देश एक जुट होकर भा ज पा शासन को जड़ से उखाड़ फेंके ।

वही शिवांश जैन ने कह कि आजादी के बाद से नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत को तोड?े का काम किया है ना कि जोड?े का काम किया है जिस तरह से मंगाई चरम सीमा पर है युवाओं के रोजगार को तोड?े का काम किया है हिंदू मुस्लिम के भाईचारे को तोड?े का काम किया है केंद्र सरकार ने महंगाई इस कदर बढ़ा दी कि आम जनता का घर नहीं चल पा रहा है इसलिए हमारे नेता राहुल गांधी ने 36 सौ किलोमीटर की पदयात्रा करने का निर्णय लिया भारत जोड़ो यात्रा का नाम दिया यह हमारे भारत के आपसी भाईचारे को जोड?े का काम किया है हमारे युवाओं को रोजगार से जोड?े काम किया है इसी तर्ज पर चिरमिरी मे सह पदयात्रा निकाला गया है और कांग्रेस के कार्यकतार्ओं ने और आम जनमानस में इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस यात्रा को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *