9 से 11 तक आयोजित गायत्री महायज्ञ के लिए हुआ भूमिपूजन
जगदलपुर
बस्तर जिला मुख्यालय के नजदीक तितिरगांव में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 9 से 11 दिसंबर तक होगा। नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए आज गायत्री विद्यापीठ के सामने भूमिपूजन सपन्न किया गया। इस दौरान एसआर मानिकपुरी, टीके शर्मा, शीला त्रिवेदी, सीएल दिवाकर, आरएस पिल्ले, एमआर भारद्वाज, मदन सिंह, ओमप्रकाश यादव, गोंचुराम पोडि?ामी सहित गायत्री परिवार के सदस्य मौजद थे।
देवी गायत्री शिक्षण समिति व संकल्प प्रज्ञामंडल के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय अनुष्ठान पहली बार गायत्री विद्यापीठ के सामने होगा, 9 दिसंबर को दोपहर 3 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी, 10 दिसंबर को सुबह 9 बजे से यज्ञ कार्यक्रम शुरू होगा। दोपहर 3 बजे से प्रज्ञापुराण कथा व 05 बजे से सहस्त्र वेदीय दीप महायज्ञ संपन्न होगा, 11 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोबारा यज्ञ कार्यक्रम व विविध संस्कार व अंत में प्रज्ञापुराण कथा के साथ पूणार्हुति संपन्न कर प्रसाद वितरण किया जाएगा।