September 23, 2024

बस्तर सांसद एवं संसदीय सचिव ने किया कार्डिएक पैथलैब का उद्घाटन

0

जगदलपुर

सांसद बस्तर दीपक बैज एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जगदलपुर शहर के एमपीएम अस्पताल में एसएमसी एवं एमपीएम अस्पताल द्वारा स्थापित कार्डिएक पैथलैब का उद्घाटन किया, जिससे अब बस्तर संभाग में भी एंजीयोप्लास्टी एवं एंजीयोंग्राफी की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद बस्तर दीपक बैज ने कहा की बस्तर अंचल में जहां हृदय रोगियों के उपचार की सुविधा सीमित है, इस केंद्र के खुल जाने से महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हार्ट अटैक के मामले में आरंभिक कुछ घंटे महत्वपूर्ण होते हैं, परंतु हृदय रोगियों के उपचार के लिए सुविधाएं उपलब्ध ना होने से उन्हें विशाखापट्टनम या रायपुर ले जाना पड़ता है, जिससे की मरीजों को सही समय पर उपचार नहीं मिल पाता है, इस सुविधा के उपलब्ध होने से अब समय पर उपचार मिल सकेगा।

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने कहा की प्रबंधन के द्वारा इस सुविधा को निरंतर करने तथा आयुष्मान कार्ड से जोड?े की पहल करनी चाहिए जिससे की बस्तर जैसे अंचल के गरीब लोगों को भी इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा विभिन्न इस कार्डिएक कैथलैब को निरंतर चालू रखने की आवश्यकता है, क्यों कि वर्तमान समय में जिस तरह से हृदय रोगियों की संख्या एवं हृदयाघात के मामले जिस तरह से बढ़ रहे हैं वह चिंताजनक है।

इस अवसर पर सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ डॉ. सतीश सोमवंशी, डॉ. एस एस मोहंती, वरिष्ठ पार्षद सुषमा कश्यप, सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग, शहर जिला कांग्रेस कमेटी •े महामंत्री गौरनाथ नाग, ब्लाक अध्यक्ष सहदेव नाग, जनपद उपाध्यक्ष लोहाण्डीगुडा योगेश बैज, इंटक जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया, भवंर मौर्य, जोहन सुता, राकेश दास, अमित सेंगर, डॉ. केके गुप्ता, डॉ. विनय कच्छप, डॉ. विरेन्द्र फादर टाम, फादर थामस, फादर अब्बास समेत बड़ी संख्या में डाक्टर एवं नर्स मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *