राहुल गांधी से शास्त्रार्थ के मामले मे, MLA पीसी शर्मा ने मंत्री विश्वास सारंग से कहा “पिद्दी”
भोपाल
बीते रोज कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद के नेता एक साथ बैठ जाएं और राहुल गांधी से शास्त्रार्थ कर ले। पता चल जाएगा कौन कितना विद्वान है। इसके जवाब में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने चुनौती को स्वीकार करते हुए बयान जारी किया। प्रतिक्रिया स्वरूप पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने विश्वास सारंग पिद्दी का शोरबा बताया।
विश्वास सारंग के कमलनाथ का चैलेंज स्वीकार करने पर पीसी शर्मा ने कहा कि "क्या पिद्दी, क्या पिद्दी का शोरबा। राहुल गांधी कहां और ये मध्य प्रदेश सरकार का अहंकारी मंत्री कहां। राहुल गांधी से अगर किसी को बहस करनी है तो नरेंद्र मोदी करें या फिर मोहन भागवत करें"। पीसी शर्मा ने विश्वास सारंग पर तंज कसते हुए कहा कि "अगर इन्हें चर्चा करनी है तो अपने लेवल के व्यक्ति से करें। राहुल गांधी जी से लोकसभा में बात करें, वहां तो माइक बंद कर देते हैं"।