संस्कार पब्लिक स्कूल में जैविक खाद बनाने की दी गई अमूल्य जानकारी
शहपुरा
क्षेत्र के सुप्रसिद्ध जैविक कृषि विशेषज्ञ बिहारी लाल साहू ने रविवार को संस्कार पब्लिक स्कूल में आयोजित जैविक कृषि जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को जैविक खाद बनाने और केंचुआ टाका बनाने की जानकारी दी।
बिहारी लाल से बताया की केंचुआ टाका बनाने के लिए टाका की चौड़ाई 3 फिट, ऊंचाई 1 फिट और लम्बाई अपने हिसाब से रखें जिससे आसानी से कार्य करते बने।
प्रशिक्षण देने का कार्य जिला डिण्डोरी में बस नही बल्कि विभिन्न जिले जैसे जबलपुर, कटनी, शहडोल, अनूपपुर आदि में प्रशिक्षण देने का कार्य बिहारीलाल कर रहे है ।
ज्ञात हो कि बिहारीलाल जी जैविक खेती का प्रशिक्षण देने के साथ स्वंय जैविक खेती करते है और कृषकों के लिए एक रोल माॅडल बन चुके है ।आज इसी क्रम में संस्कार पब्लिक स्कूल शहपुरा पहुंच कर स्कूल के संचालक लाला प्रसाद झारिया को केंचुआ खाद बनाने के विस्तृत विधी बताए साथ ही जैविक खेती के लाभ के बारे में भी बताए।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष व जैविक कृषि विशेषज्ञ बिहारीलाल साहू, आध्यात्मिक क्रांति सोहन लाल, अधिवक्ता निर्मल साहू, सदस्य कन्हैया साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे है ।