GDP में हो सकती है गिरावट, विश्व बैंक ने कहा- वित्त वर्ष 2022-23 में विकास दर घटकर 6.9% रहने की उम्मीद
नई दिल्ली
World Bank India GDP: विश्व बैंक भारत ने अपनी इंडिया डेवलपमेंट अपडेट रिपोर्ट में कहा है कि चालू वित्त वर्ष 22-23 में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि में गिरावट होने की उम्मीद है। विश्व बैंक ने कहा है कि वित्त वर्ष 2022-2023 में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) विकास दर घटकर 6.9% रहने की उम्मीद है। विश्व बैंक के मुताबिक ऐसा बिगड़ते बाहरी वातावरण की वजह से होगा। इसके अलावा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति में भी नरमी देखी जा सकती है। मुद्रास्फीति अक्टूबर में घटकर 6.77 प्रतिशत हो गई थी, जो पिछले महीने में 7.41 प्रतिशत थी।