November 25, 2024

सशस्त्र झण्डा दिवस आज

0

कांकेर

राष्ट्र की सम्प्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए युद्ध के दौरान अपना बलिदान देने वाले या घायल हुए सैनिकों को सम्मानित करने के लिए 07 दिसम्बर को सशस्त्र झण्डा दिवस एवं 16 दिसम्बर को विजय दिवस और इस वर्ष दिसम्बर को गौरव माह के रूप  में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देश के नागरिक उदारता से समामेलित विशेष निधि में अपना योगदान देते हैं। एकत्रित राशि से युद्ध में वीरगति को प्राप्त या घायल हुए सैनिकों के निकटतम परिजनों के कल्याण और पुनर्वास के लिए उपयोग किया जाता है। साथ ही भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं, आश्रितों को निर्धनता अनुदान, बच्चों को शिक्षा के लिए अनुदान तथा अन्य कई अनुदान दिये जाते हैं।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले. कर्नल उदय कुमार टी. (से.नि.) द्वारा जिले के नागरिकों से अपील किया गया है कि सशस्त्र झण्डा दिवस पर समामेलित विशेष निधि में उदारता से दान करें। इस मद में की गई दान की राशि शत-प्रतिशत आयकर से मुक्त है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष कांकेर जिले को 02 लाख 60 हजार रुपये का लक्ष्य मिला था, जिसके विरूद्ध 03 लाख 05 हजार 150 रुपये की राशि समामेलित विशेष निधि में जमा की गई है। इस वर्ष कांकेर जिले को 03 लाख 03 हजार रुपये का लक्ष्य मिला हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *