November 26, 2024

Delhi Ka Mausam: स्मोग की गिरफ्त में दिल्ली, ठंड ने बढ़ाई मुसीबत, जानिए आज के मौसम का हाल

0

नई दिल्ली 
दिल्ली में आज का मौसम (Weather in Delhi Today): दिल्ली में अब सर्दी का असर दिखने लगा है, सुबह-शाम होने वाले हल्के कोहरे ने लोगों को तंग करना शुरू कर दिया है, तो वहीं आने वाले दिनों में अब तेजी से तापमान में गिरावट देखी जाएगी, ऐसा कहना है मौसम विभाग का, जिसने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि इस हफ्ते के अंत में दिल्ली के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा क्योंकि पारे में गिरावट होगी, जिसके पीछे कारण पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी है। लेकिन सर्दी बढ़ने के साथ-साथ दिल्ली का प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। चारों ओर आज भी स्मोग की चादर छाई हुई है तो वहीं आज भी यहां का AQI 329 है, जो कि बहुत ही खराब श्रेणी में आता है। The Central Pollution Control Board के मुताबिक आज सुबह दिल्ली के AQI की स्थिति निम्नलिखित थी… 

 दिल्ली – डीपीसीसी पीतम पुरा 356 AQI पूसा, दिल्ली – आईएमडी पश्चिमी दिल्ली 348 AQI शादीपुर, दिल्ली -पश्चिमी दिल्ली 392 AQI मुंडका, दिल्ली – भीम नगर 338 AQI परपड़गंज, दिल्ली – 356 AQI अशोक विहार, दिल्ली – डीपीसीसी 376 AQI
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *