सीएम राइज अमरपाटन के 3 छात्र राज्य स्तर के लिए चयनित, उज्जैन के लिए हुए रवाना
अमरपाटन
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित होने वाली शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में अमरपाटन उत्कृष्ट विद्यालय के 3 छात्रों का चयन राज्य स्तरीय मलखंब प्रतियोगिता के लिए हुआ है। 7 सितंबर से 8 सितंबर तक रीवा में आयोजित होने वाली इस संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र शामिल हुए थे। जिनमे से 3 छात्र लकी सोनी, सागर पटेल, अक्षत गौतम का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जोकि 9 दिसंबर से 12 दिसंबर 2022 तक मध्य प्रदेश के उज्जैन में आयोजित होगी। विद्यालय के 3 छात्रों का चयन राज्य स्तर प्रतियोगिता में होने पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश निगम, सीएम राइज विद्यालय प्राचार्य प्रहलाद द्विवेदी, उप प्राचार्य जयशंकर गौतम, नरेंद्र गौतम, टीपी पटेल, अमरपाटन विकासखण्ड क्रीड़ा प्रभारी नरेंद्र सोनी, क्रीड़ा प्रभारी शिव कुमार पटेल, योग प्रभारी इंद्रसेन सिंह, प्रधानाध्यापक ओम नारायण गुप्ता, इंद्रजीत सिंह, लालमणि गुप्ता, सत्येंद्र पाण्डेय सहित समस्त विद्यालय स्टाफ ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं देकर उज्जैन के लिए रवाना किया गया।