November 26, 2024

ATM तोड़कर चोरी का प्रयास, इंडसाइंड बैंक ने FIR कराने से किया इंकार

0

भोपाल

तुलसी नगर स्थित इंडसाइंड बैंक की एटीएम मशीन तोड़कर चोरी के प्रयास के मामले में बैंक प्रबंधन ने एफआईआर दर्ज कराने से इनकार कर दिया है। बैंक प्रबंधन का तर्क है कि एटीएम मशीन में कैश नहीं था और न ही वह वर्किंग कंडीशन में था। लेकिन इलाके में हुई वारदात के मामले में पुलिस अपने स्तर पर जांच कर आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने वारदात के बाद से ही पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है।  एसीपी टीटी नगर चंद्रशेखर पांडे ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात सेकेंड स्टाप तुलसी नगर स्थित इंडसाइंड बैंक के एटीएम मशीन को अज्ञात बदमाशों ने तोड़ने का प्रयास किया था। चोरी के इरादे से बदमाशों ने मशीन के फ्रंट डोर तोड़ दिया था, लेकिन सेफ डोर को तोड़ नहीं पाए थे। वारदात का पता चलने के तुरंत बाद बैंक प्रबंधन से संपर्क किया गया था। लेकिन बैंक प्रबंधन का तर्क था कि एटीएम मशीन में कैश नहीं था।

पुलिस सुराग जुटा रही
एसीपी पांडे ने बताया कि बदमाशों ने जिस तरीके से वारदात को अंजाम दिया है। उसे देखकर इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि बदमाश आगे भी ऐसी वारदात को अंजाम नहीं देंगे। इसलिए पुलिस की एक टीम मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस तुलसी नगर और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *