November 26, 2024

शासकीय स्नातक महाविद्यालय शहपुरा में हुआ विधिकजागरूकता शिविर का आयोजन

0

डिंडोरी
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशों / निर्देशों के पालन में तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति शहपुरा द्वारा मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य विषय पर शासकीय स्नातक महाविद्यालय शहपुरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित न्यायाधीश श्री सीता शरण यादव द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए अपने मूल अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। साथ ही दिनांक 26 नवम्बर, 2022 को संविधान दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य सी.एस. परस्ते, प्राध्यापक अजय भूषण एस.बी. उरैती, कविता धुर्वे, बी.पी. झारिया, ओ.पी. पटेल. एल.पी. अहिरवार, राजदीप यादव, राकेश साहू, डॉ किरन सिंह, स्मिता गुप्ता सहित काफी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *