नगर परिषद की पहली बैठक के साथ ही विकास कार्यों का हुआ श्रीगणेश, साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन
जबलपुर
मंडला जिले के तहसील निवास अंतर्गत 6/12/2022 मंगलवार को नगर परिषद निवास की नवीन गठित बॉडी की प्रथम बैठक नगर परिषद सभागार में आयोजित की गई। वही नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, समस्त पार्षद गणों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न महत्वकांक्षी निर्णय नगर के विकास को देखते हुए लिए गए एक रुप से कार्यवाही किया गया।
वही नगर के खेरमाई में पंडित जी द्वारा पूजा अर्चन कर दो स्थानों पर भूमि पूजन संपन्न हुआ। साथ ही प्रसाद वितरण किया गया, जिनमें कार्य शीघ्र प्रारंभ होंगे। वार्ड क्रमांक 11 में सीसी रोड तथा वार्ड क्रमांक 12 बाजार चौक में वेलकम गेट। बता दें कि वार्ड क्रमांक 12 बाजार चौक में वेलकम गेट का भूमि पूजन पार्षद आशा बर्मन के अथक प्रयासों से किया गया था। वही नई पार्षद के गठन के बाद वार्ड क्रमांक 12 पार्षद आशा वर्मा के द्वारा वेलकम गेट निर्माण का स्थान परिवर्तन कर खेरमाई मंदिर में वेलकम गेट निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसमें नगर परिषद के समस्त सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के पार्षदों एवं अध्यक्ष उपाध्यक्ष के द्वारा सर्वसम्मति से पारित कर खेरमाई मंदिर में वेलकम गेट का भूमि पूजन किया गया।
भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष श्रीमती हेमलता परस्ते,उपाध्यक्ष बसंत चौधरी, पार्षद आशा बर्मन, संजय जयसवाल, विभा जैन, सरिता जयसवाल, रविंद्र ठाकुर,सरोज रजक, रोशनी पुषाम, श्रीमती भवेदी, राजकुमारी सिंगरौरे, निशा तेकाम, सहित समस्त पार्षद एवं भाजपा वरिष्ठ नेता रमेश चौकसे, भाजपा मंडल अध्यक्ष आकाश पांडे, कांग्रेस कमेटी सचिव हितेंद्र गोस्वामी एवं वार्ड के अन्य नागरिक, नगर पंचायत सीएमओ विवेक कुमरे,रोजिया डोंगरी उपयंत्री सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इनका कहना
संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र का विकास हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है आज भी निरंतर विभिन्न विकासात्मक कार्य कराए जाएंगे।
उपाध्यक्ष नगर परिषद निवास बसंत चौधरी
वेलकम गेट निर्माण हेतु मेरे द्वारा निरंतर प्रयास किए गए थे किन्ही कारणों से स्थान परिवर्तन करवा कर नवीन स्थान पर आज हमारे द्वारा भूमि पूजन करवाया, जनता के हितों एवं नगर के विकास को लेकर हम सदैव परिषद के साथ खड़े हैं।
नगर परिषद पार्षद आशा बर्मन
विभिन्न निर्माण संबंधित भूमि पूजन किए गए हैं शीघ्र ही कार्यों की शुरुआत कराई जाएगी।
नगर परिषद उपयंत्री रोजिया डोंगरे।