लंदन में ‘अवतार 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग:फिल्म देखकर लोगों ने कहा- ऐसी फिल्म लाइफ में नहीं देखी
जेम्स कैमरून की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अवतार 2’ 16 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज को तैयार है। रिलीज से पहले लंदन में प्रेस मेंबर्स और क्रिटिक्स के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। अब रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म को देखने के बाद वहां मौजूद लोगों का कहना है कि ये फिल्म पहले पार्ट से कहीं ज्यादा बेहतर और बड़ी है। सबका कहना है कि फिल्म में दिखाए गए विजुअल इफेक्ट्स और वीएफएक्स देखकर लोगों के होश उड़ जाएंगे। वहां मौजूद क्रिटिक्स का कहना है कि बाकी के फिल्म मेकर्स को जेम्स कैमरून की फिल्म मेकिंग से बहुत कुछ सीखना चाहिए। अवतार 2 को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ किए नहीं थक रहे। एक यूजर ने लिखा- जेम्स कैमरून ने दिखा दिया कि फिल्म मेकिंग कैसे की जाती है।' वहीं एक ने लिखा- मैंने टेक्निकल प्वाइंट आॅफ व्यू से इससे बेहतर फिल्म कभी नहीं दिखी। जेम्स कैमरून पर कभी शक नहीं करना चाहिए। वहीं एक ने लिखा- अवतार 2 अपने पहले पार्ट से कहीं बेहतर है और साथ में इमोशनल भी। मूवी मेकिंग से लेकर स्टोरी टेलिंग तक हर चीज अद्भुत है। बता दें कि अवतार-2 16 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म का पहला शो 16 दिसंबर को मिडनाइट 12 बजे से शुरू हो जाएगा। फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी पहले ही स्टार्ट हो चुकी है। करीब दो हजार करोड़ में बनी इस फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स, वीएफएक्स और बैकग्राउंड स्कोर काफी इंप्रेसिव लग रहे हैं। आॅडियंस के लिए ये एक बिल्कुल नया अनुभव जैसा होगा। फिल्म का बजट भी दो हजार करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है। फिल्म को इंग्लिश और हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। अवतार फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी। इसने रिलीज के साथ ही बॉक्स आॅफिस के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। ये अब तक के सिनेमाई इतिहास की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है। इसने पूरी दुनियाभर में करीब 19 हजार करोड़ का टोटल बॉक्स आॅफिस कलेक्शन किया था। फिल्म को रिलीज हुए 14 साल हो गए हैं कि लेकिन कमाई के मामले में फिल्म अभी भी टॉप पर है। इस फिल्म में सैम वाशिंगटन, जोई सल्डाना, स्टीफन लैंग जैसे एक्टर्स नजर आए थे। ‘अवतार-2’ में कुछ नए कलाकारों की भी एंट्री हुई है जिसमें टाइटैनिक फेम केट विंसलेट और क्लिफ कर्टिस भी नजर आएंगे।