November 26, 2024

तीसरे वनडे से रोहित शर्मा समेत तीन प्लेयर बाहर

0

 ढाका
 
Rohit Sharma India vs bangladesh ODI: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन चोट के कारण तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं. यह जानकारी टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने दी है.

दरअसल, भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को खेला गया. इसमें यह तीनों ही खिलाड़ी चोटिल हुए. साथ ही भारतीय टीम को इस मैच में 5 रनों से हार झेलनी पड़ी. जबकि पहले वनडे में बांग्लादेश एक विकेट से जीता था. इस तरह उसने सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.

रोहित, कुलदीप, दीपक वापस मुंबई लौटेंगे

मगर अब सीरीज का तीसरा वनडे मैच 10 दिसंबर को चटगांव में खेला जाएगा. इससे पहले ही टीम इंडिया के लिए यह बुरी खबर सामने आई है. दूसरे वनडे मैच में हारने के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने यह अपडेट दिया. उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर कुलदीप, दीपक और रोहित अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे. कुलदीप और दीपक सीरीज से बाहर हो गए हैं. रोहित भी अगला मैच नहीं खेल पाएंगे.'

कोच द्रविड़ ने कहा, 'वे वापस मुंबई जाएंगे, जहां एक्सपर्ट उनकी जांच करेंगे. इसके बाद ही पता चलेगा कि वे टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रह पाएंगे या नहीं. मगर यह पक्का है कि तीनों सीरीज का आखिरी वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे.'

 
बाएं हाथ के अंगूठे से खून निकलने लगा था
दरअसल, रोहित को यह चोट बांग्लादेश की पारी के दौरान दूसरे ओवर में ही लगी थी. यह ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने किया था. रोहित दूसरी स्लिप में क्षेत्ररक्षण कर रहे थे और ओवर की चौथी गेंद पर अनामुल हक का कैच आया, जिसे रोहित पकड़ नहीं सके. इसी दौरान गेंद लगने से उनके बाएं हाथ के अंगूठे से खून निकलने लगा था.

चोट पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट कर बताया था कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी चोट का आकलन कर रही है, उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था. वहीं, दीपक चाहर को हैमस्ट्रिंग की शिकायत है. दूसरे वनडे मैच में उन्होंने सिर्फ तीन ओवर ही गेंदबाजी की थी. जबकि कुलदीप सेन को बैक में समस्या है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *