November 26, 2024

बिलासपुर स्टेशन परिक्षेत्र में यात्रियों की बेहतर यातायात सुविधा के लिये सड़क यातायात का विशेष प्रबंधन

0

बिलासपुर

सामान्यतया प्रमुख गाड़ियों के आगमन के समय यात्रियों एवं वाहनों की भारी संख्या के कारण स्टेशन परिक्षेत्र में यातायात संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस प्रमुख समस्या को ध्यान में रखते हुये तथा यात्रियों के वाहनों की बेहतर यातायात व्यवस्था एवं एकीकृत सुरक्षा प्रणाली के क्रियान्वयन हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा यातायात का विशेष प्रबंधन किया जा रहा है। इसके तहत बुधवारी बाजार की ओर से स्टेशन जाने वाली मार्ग के यातायात को यूनियन आफिस रोड, तितली चौक एवं स्टेशन चौक से डायवर्ट किया जा रहा है।साथ ही हेमुनगर छोर से स्टेशन की ओर आने वाली यातायात को भी तितली चौक एवं यूनियन आफिस रोड से डायवर्ट किया जा रहा है।

रेलवे प्रशासन ने आम नागरिकों से आग्रह किया है कि बिलासपुर स्टेशन एवं बुधवारी बाजार पहुँचने के लिए निम्न रोड का उपयोग करें।व्यापार विहार अथवा साईं मंदिर की दिशा से स्टेशन आने वाले यात्री सीधे स्टेशन चौक होते हुये स्टेशन पहुंचेगे। परंतु इसी मार्ग से आकर बुधवारी बाजार की दिशा में जाने वाले लोग स्टेशन चौक से यूनियन आॅफिस रोड अथवा तितली चौक के रास्ते का प्रयोग कर सकेंगे। इसी प्रकार हेमुनगर एवं तोरवा की ओर से स्टेशन आने वाले यात्री तितली चौक अथवा यूनियन आॅफिस रोड होते हुये स्टेशन पहुँच सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *