तीन दिवसीय नेशनल एक्सपो आज से
रायपुर
इंदौर इन्फोलाइन प्राइवेट लिमिटेड अपने 12वें वर्ष में 9 से 11 दिसंबर तक साइंस कॉलेज मैदान में तीन दिवसीय नेशनल एक्सपो (स्टील एंड पॉवर) का आयोजन करने जा रही हैं। इस एक्सपो को उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन रायपुर का समर्थन मिला हुआ है। एक्सपो में 125 स्टॉल लगाए जा रहे हैं जिनमें 40 स्टॉल छत्तीसगढ़ के बड़े-छोटे उद्योगपगति भी शामिल होंगे। एक्सपो में विभिन्न औद्योगिक 15000 उत्पादों की प्रदर्शित करेंगे और इन उत्पादों का सकल मूल्य 40 करोड़ रुपये के पार कर सकता हैं।
इंदौर इन्फोलाइन के मैनेजिंग डायरेक्टर राजुमार अग्रवाल ने पत्रकारवार्ता में बताया कि यह एक्सपो मल्टी सिटी प्रदर्शनी का हिस्सा है जो हैदराबाद, कोलकाता, जयपुर, जमशेदपुर, इंदौर, रायपुर, नागपुर, नासिक, औरंगाबाद और मुंबई में भी आयोजित किया जाता है। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 9 से 11 दिसंबर तक नेशनल एक्सपो (स्टील एंड पॉवर) का आयोजन करने जा रही है जिसमें 40 ऐसे स्टॉल छत्तीसगढ़ के छोटे-बड़े उद्योगपति लगा रहे है और एक्सपो के माध्यम अपने स्टार्ट को देश में पहुंचाने की कोशिश करेंगे। वहीं दूसरी ओर इस एक्सपो में कुल 125 स्टॉल लगाए जा रहे है जिनमें इस बार सोलर पैनल का अलग से स्टॉल होगा जहां पर लोग 5 किलो वाटर से लेकर अपने हिसाब से सोलर पैनल बुक करा सकते हैं। इसके अलावा एमएसएमई का अलग से स्टॉल लगाया गया जहां पर जो भी अपना नया बिजनेश शुरू करना चाहते है या किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो वहां जाकर जानकारी ले सकते हैं।