जर्जर सड़कों का जीर्णोद्धार शुरू, जुनेजा ने किया भूमिपूजन
रायपुर
शहीद स्मारक के बाजू से जाने वाले मार्ग के जीर्णोद्धार डामरीकरण का कार्य विधायक कुलदीप जुनेजा द्वारा भूमिपूजन किए जाने के बाद शुरू किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रेस काम्प्लेस से लगे चारों तरफ के इस मार्ग पर नई पेयजल पाइप लाइन बिछार्ई गई थी जिसके कारण मेकाहारा चौक से लेकर पूरी सड़क को खोदा गया था। जिसके चलते इस मार्ग पर काफी गड्डे हो गए थे और यातायात भी प्रभावित हो रहा था।
जुनेजा ने इस डामरीकरण सड़क मार्ग के लिए लोक निर्माण विभाग से 22 लाख की स्वीकृत कराई। यह सड़क 450मीटर राजा भोजनालय से प्रेस काम्प्लेक्स, मेडिकल काम्प्लेक्स तथा फरिश्ता काम्प्लेक्स तक बनेगी। जुनेजा ने क्षेत्र के सड़क डामरीकरण निर्माण होने वाले गलियों में पैदल भ्रमण कर आवश्यकता से अवगत हुए एवं संबंधित अधिकारियो को अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए छोटे ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए। साथ ही रमण मंदिर वार्ड में चुनाभट्टी में प्राथमिक शाला के जीणोर्धार के लिए 5 लाख की राशि विधायक निधि दी। इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी, पार्षद अनवर हुसैन, एल्डरमैन सुनिल भूवाल, कमल ग्रीतलहरे, संजय सोनी, अरुण जघेंल, सत्तू सिंह, राकेश वाकड़े, गौतम यादव स्कूल की प्राचार्य लक्ष्मी डोंगरे,अर्जुन एक्का, संकुल समन्वयक चित्रांगन पटेल, वीरेंद्र कौशिक, उत्तम कुमार, दिनेश छाबड़ा, शरद देवडे, सुधीर भार्गव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।