भारतीय किसान संघ ने धान उपार्जन केंद्र मानिकपुर का निरिक्षण लिया
शहपुरा
इन दिनों किसान अपने धान की फसल बेचने के निर्धारित उपार्जन केंद्रों में पहुंचकर फसल विक्रय कर रहे है, आज भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू ने अपनी टीम के साथ धान उपार्जन केंद्र मानिकपुर पहुंचकर केंद्र का निरीक्षण किए,जिसमें पाया की आज से इस केंद्र में धान की खरीदी शुरू की गई है ,जबकि धान खरीदी कि शुरुआत 28/11/2022 से हुई है इस केंद्र में लेट धान खरीदी का कारण पूछा तो बताया की यहा किसान धान विक्रय करने नही आ रहे थे क्योंकि 2 दिनों से मानिकपुर मढई लगी हुई थी ।
इस बीच भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू ने तत्काल फोन में खाद्यान विभाग के डी.एम. एम के त्रिपाठी से बात कर इस केंद्र के उपार्जन के बारे में चर्चा किया ।
निरिक्षण के दौरान धान का तौल और माप को भी देखा गया जिसमें 40 किलो 600 ग्राम धान का तौल किया जा रहा है । निरिक्षण के दौरान भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल, जिलामंत्री अधिवक्ता निर्मल कुमार, जिला सदस्य उदय सिंह मरावी, पत्रकार पप्पू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे है ।