September 25, 2024

ग्राम टीकर में जब्त की गई 1600 बोरी अवैध धान

0

कार्यवाही कर अधिकारियों ने टीकर में पकड़ी 12.24 लाख की अवैध धान
रीवा

जिले में 123 खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन किया जा रहा है। अवैध तरीके से धान उपार्जन का लाभ लेने का प्रयास करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। सीमावर्ती केन्द्रों में जांच नाके लगाने के साथ-साथ राजस्व विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारी खरीदी केन्द्रों में लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। राजस्व, नागरिक आपूर्ति निगम तथा खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्राम टीकर में ललई यादव उर्फ संतोष यादव के घर से 1600 बोरी अवैध धान जब्त की। इसका मूल्य 12 लाख 24 हजार रुपए तथा वजन लगभग 622 क्विंटल है। जब्त बोरियों में उत्तरप्रदेश सरकार खाद्य तथा रसद विभाग का मोनो लगा हुआ है।इस संबंध में एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है।

आरोपी ललई यादव द्वारा बताया गया कि उनके घर में वर्तमान सरपंच टीकर के पति शंकरदयाल गुप्ता द्वारा उत्तरप्रदेश से लाकर धान रखी गई है। जिसे समर्थन मूल्य पर बेचने का प्रयास किया जा रहा है। उनके पास खेती योग्य जमीन नहीं है तथा उन्होंने धान उपार्जन के लिए पंजीयन भी नहीं कराया है। प्रथम दृष्टया अवैध पाए जाने पर धान को जब्त कर शासकीय गोदाम में सुरक्षित किया गया है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। इसमें लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। जांच की कार्यवाही नायब तहसीलदार गोविंदगढ़, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम पंकज बोरसे, खाद्य निरीक्षक सुभाष द्विवेदी तथा दिलीप मिश्रा द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed