अभा कश्यप कहार निषाद भोई समन्वय समिति का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 11 से
रायपुर
अखिल भारतीय कश्यप कहार निषाद भोई समन्वय समिति का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 11 व 12 दिसंबर को कृषि महाविद्यालय जोरा में होने जा रहा है। इस अधिवेशन में 19 राज्य व 5 केंद्र शासित राज्यों के साथ ही अंडमान निकोबार से भी प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए अभा आदिवासी कश्यप कहार निषाद भोई समन्वय समिति के राष्ट्रीय समन्वयक राजाराम कश्यप, छग मछुवा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद तथा समन्वय समिति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बाबा मार्तंड सिंह माझी ने बताया कि समिति ने संकल्प लिया है कि कश्यप कहार निषाद लोगों को आगामी चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों में काम कर रहे समाज के सदस्यों को संभावित उम्मीदवार के रुप में टिकट दिया जाए और उनकी जीत के लिए पूरा समुदाय काम करेगा और उनका समर्थन भी करेगा। समुदाय के लिए आरक्षण की सुविधा, राष्ट्रीय जनसंख्या जनगणना 2021 समुदाय पर आधारित होनी चाहिए, कश्यप कल्याण बोर्ड का गठन कर सरकार समुदाय के व्यवस्थित विकास के लिए किया जाना चाहिए तथा समुदाय के व्यवस्थित समग्र विकास के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया जाना चाहिए। इन विषयों को लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अखिल भारतीय कश्यप कहार निषाद भोई समन्वय समिति दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 11 व 12 दिसंबर को करने जा रही हैं।