उमंग नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की रोमांचक जीत
मंत्री पटेल ने विजेता मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम को दी बधाई
भोपाल
सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने गुरूवार को अंतर्राज्यीय दिव्यांग क्रिकेट मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज करने वाली विजेता मध्यप्रदेश की टीम को हार्दिक बधाई दी है। उमंग गौरवदीप वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रदेश में पहली बार भोपाल में आयोजित नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश सहित उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और ओडिया की दिव्यांग क्रिकेट टीम शामिल हुई थीं।
मंत्री पटेल ने पाँच दिवसीय टूर्नामेंट के मेन ऑफ द सीरिज रहे मध्यप्रदेश के होनहार खिलाड़ी अनिल सिंघानिया की प्रशंसा करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। पटेल ने कहा क्रिकेट में यह जीत प्रदेश के दिव्यांगजनों को विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा उभारने के लिये प्रेरित करेगी। मंत्री पटेल ने कहा कि प्रत्येक टीम का प्रयास सराहनीय रहा। उन्होंने सभी टीमों के खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बधाई देते हुए कहा कि इसी तरह अपना आत्म-विश्वास और हौसला बनाए रखें।