पटना-बेगूसराय समेत बिहार के चार शहरों में सबसे ज्यादा प्रदूषण, जहरीली हवा में सांस ले रहे लोग
पटना
बिहार में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। ठंड के मौसम में राजधानी पटना, बेगूसराय, सीवान, दरभंगा में वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है। इन शहरों में शनिवार 10 दिसंबर एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 के ऊपर दर्ज किया गया है। ये चारों शहर फिलहाल देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित हैं। इसके अलावा समस्तीपुर, पूर्णिया, गया नालंदा, पश्चिमी चंपारण, भागलपुर और भोजपुर जिले में भी हवा बहुत जहरीली है।
नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक शनिवार सुबह 10 बजे बेगूसराय में सर्वाधिक 460 एक्यूआई दर्ज किया गया, जो कि खतरनाक श्रेणी में है। बेगूसराय लगातार दूसरे दिन देश का सबसे प्रदूषित शहर है। देश की राजधानी दिल्ली में भी एक्यूआई 400 के नीचे है। वहीं, बिहार की राजधानी पटना में भी शनिवार सुबह 451 एक्यूआई दर्ज हुआ। इसके बाद सीवान में 413 और दरभंगा में 404 एक्यूआई है। कोहरे और ठंड में बढ़ोतरी के साथ फिलहाल बिहार के लोगों को वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिलने वाली है।