November 27, 2024

मुख्यमंत्री ने सीधी जिले में ‘मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’ के अंतर्गत आयोजित स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र

0

 मतलब जनता का राज, जनता को अपने काम के लिए दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े

हमने तय किया जनता दफ्तर नहीं जाएगी, कर्मचारी और अधिकारी हर पंचायत में जाएंगे और जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे
सीधी

सीधी जिले में अलग-अलग योजनाओं में 01 लाख 37 हजार 3 आवेदन आए थे। एक साथ इतने आवेदन प्राप्त होने के बाद लाभ पहुंचाने का काम आजादी के बाद से आज तक नहीं हुए।

एक ओर विकास के काम, दूसरी ओर किसानों का कल्याण। हमने एक नहीं अनेक सिंचाई की योजनाएं पूरी कीं। इस बजट में हम अनुदान पर बिजली के ट्रांसफॉर्मर लगाने की योजना पुन: प्रारंभ करने वाले हैं।

25 दिसम्बर से ऐसे गरीबों को प्लॉट बांटने का काम शुरू कर दिया जाएगा, जिनके पास रहने की जगह नहीं है। हर माह रोजगार दिवस कार्यक्रम हो रहे हैं। मनरेगा अधिकारी पहले यहां थे, अब यहां से कटनी चले गए, जिला शिक्षा अधिकारी को भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करता हूं। अगर जरूरत पड़ी तो इनके खिलाफ जांचें भी होंगी।

प्रशासन क्लीन होना चाहिए। गड़बड़ करने वाले अगर हैं तो उनकी व्यवस्था भी करना होगी। प्रभारी तहसीलदार रामपुर नैकिन को भी तत्काल प्रभाव से संस्पेंड कर रहा हूं। मैं जल्दी ही दूसरी व्यवस्था करुंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed