November 15, 2024

पुलिस थाना नौगांव को मिली बड़ी सफलता मोटर सायकिल से चैन स्नेचिंक करने वाले पुलिस की गिरफ्त में टीम नें पुणे से किया आरोपी को गिरफ्तार

0

धार
विगत दिनों पुलिस थाना नौगावं क्षेत्र अन्तर्गत बंदिछोड़ मार्ग पर दिनांक 06.12.2022 को महिला अपने परिवार के साथ अपने ताऊ के लड़के की शादी से घर जाते समय महिला द्वारा पहने सोने के रानी हार व सोने के मंगलसूत्र लेकर को दिन करीब 4.30 बजे दो अज्ञात बाइक सवार द्वारा लूट की गई थी। लूट की घटना से क्षेत्र में सनसनी व लोगों में दहसत का माहौल पैदा हो गया था । उक्त घटना को ट्रेस करने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री आदित्य प्रताप सिंह  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री देवेन्द्र पाटीदार के द्वारा निर्देशीत किया गया था जिसके तारतम्य मे श्रीमान सी.एस. पी. महोदय धार श्री देवेन्द्र सिंह ध्रुवे के निर्देशन मे थाना प्रभारी नौगावं श्री चंद्रभान सिंह, के नेतृत्व में टीम तैयार कि गई थी, घटना स्थल के आस-पास सीसीटीव्ही केमरे चैक किये गये, टीम द्वारा लगातार अपराधीयों पर निगाह रखी जा कर विवेचना कर साक्ष्य एकत्रित कियें गयें तथा दिनांक 09.12.2022 को मुखबिर की सूचना पर  एक टीम को पुणे महाराष्ट्र रवाना किया गया एवं एक संदिग्ध को वहा से गिरफ्तार कर लाया गया , आरोपी से पुछताछ करने पर उक्त  जुर्म स्वीकार किया गया, एवं अन्य पुछताछ अभी दारी  । प्रकरण में एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई तथा आरोपी के कब्जे से कुल लूट गया मश्रुका रानी हार सोने का एक हिस्सा तथा सोने के मंगलसूत्र की चैन का एक हिस्सा को japati की गई है एवं घटना सहयोगियों के बारे मे  व प्रयुक्त मोटर साइकिल जप्त की गई है। बची शेष राशी को घुमने फिरने में खर्च करना बताया है तथा आरोपी से पुछताछ कर अन्य घटनाओं के बारे में भी जानकारी एकत्रित की जा रही है।  

गिरफ्तार आरोपी-  
 मोहम्मद उर्फ डॉन पिता शहाबुद्दीन ईरानी उम्र 26 साल निवासी महात्मा गांधी झोपड़ पट्टी ईरानी बस्ती थाना खड़की पुणे महाराष्ट्र

जप्ती मश्रुका
रानी हार सोने का एक हिस्सा तथा सोने के मंगलसूत्र की चैन का एक हिस्सा                                       
सराहनीय योगदान – उक्त कार्य मे थाना प्रभारी नौगावं निरीक्षक चंद्रभान सिंह के साथ, उनि विनय परमार, उनि. नारायण रावल पुलिस थाना धामनोद , कार्य. प्र.आर. प्रवीण सायबर क्राईम ब्रांच से आऱ  बलराम,  सर्वेश सिंह , प्रशांत सिंह  का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *