September 27, 2024

कलेक्टर ने ग्रामीण औद्योगिक पार्क की अधोसंरचना निर्माण में तेजी लाने के निर्देश

0

रायपुर

कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने तिल्दा विकासखंड के ओटगन, ताराशिव और मांठ के ग्रामीण औद्योगिक पार्क और गौठान का निरीक्षण कर वहां संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्रामीण औद्योगिक पार्क में संचालित किए जाने वाले इकाईयों के बारे में जानकारी ली। ग्रामीण औद्योगिक पार्क की स्थापना से स्थानीय बेरोजगार युवाओं तथा समूह की महिलाओं को रोजगार के अवसर मिल सकेगा। ग्रामीण औद्योगिक पार्क की अधोसंरचना निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि जल्द से जल्द उत्पादन इकाई की स्थापना की जा सकें। इस दौरान उन्होंने स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किए जा रहे आय मूलक कार्यों का भी अवलोकन किया। गौठान में स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बाड़ी योजना के तहत मौंसमी सब्जियों का उत्पादन किया जा रहा है। महिलाओं ने कलेक्टर को बताया कि सब्जी उत्पादन से अच्छी आमदनी प्राप्त हो रही है। उत्पादित सब्जियों को स्थानीय बाजारों में विक्रय किया जाता है। कलेक्टर ने समूह की महिलाओं से कहा कि व्यवसाय के हिसाब से काम करने से ज्यादा फायदा होगा।

इसी प्रकार ताराशिव के गौठान में बकरी पालन, मछली पालन तथा वर्मी उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने मछली बीज, चारा, पानी का तापमान और आॅक्सीजन लेवल तथा मछली पालन हेतु लिए गये प्रशिक्षण आदि की जानकारी ली। उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं से कहा कि मछली पालन वैज्ञानिक तरीके से करें ताकि उत्पादन और अधिक हो सके जिससे समूह की आमदनी में बढ़ोतरी हो। कलेक्टर ने वर्मी की विक्रय की भी जानकारी ली। इस अवसर पर कलेक्टर ने ग्रामीणों तथा स्व सहायता समूह की महिलाओं की समस्याएं भी सुनी तथा उसका यथासंभव निराकरण का आश्वासन भी दिया। कलेक्टर डॉ भूरे ने गौठान में संचालित आजीविका मुलक गतिविधियों का अवलोकन करते हुए स्व-सहायता समूह की महिलाओं से कहा कि ज्यादा से ज्यादा आय अर्जित हो सके, ऐसी गतिविधियों को संचालित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *