गुजरात में कब लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड? भूपेंद्र पटेल ने बताईं अपनी प्राथमिकताएं
गुजरात
गुजरात में दोबारा मुख्यमंत्री पद संभालने जा रहे भूपेंद्र पटेल का कहना है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू (Uniform Civil Code in Gujarat) करने सहित भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करना उनकी सरकार की प्राथमिकता होगी। पाटीदारों में पैठ की वजह से भूपेंद्र दोबारा सीएम चुने गए। पटेल ने कहा कि गुजरात की जनता संतुष्ट है कि भाजपा उनके मुद्दों का समाधान उसी प्रतिबद्धता से करेगी जैसा वह काम करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गुजरात को विकसित देश की लीग में शामिल करने की प्रतिबद्धता का एहसास सभी विधायकों और भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल को है।
पत्रकारों द्वारा ने शनिवार को भाजपा के समान नागरिक संहिता लागू करने के चुनावी वादे के बारे में पूछे जाने पर भूपेंद्र पटेल ने कहा कि हमने (समान नागरिक संहिता) समिति बनाई है और उसकी अनुशंसा पर कार्य करेंगे। भाजपा किसी वादे को अधूरा नहीं छोड़ेगी और अनुच्छेद-370 (जम्मू-कश्मीर से हटाने) और अयोध्या में राममंदिर निर्माण के वादे को पूरा किया है। पटेल लगातार दूसरी बार अहमदाबाद की घाटलोडिया विधानसभा सीट से विजयी हुए हैं। पिछले साल सितंबर में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद राज्य की कमान पटेल को मिली थी।
आरएसएस से जुड़े रहे
● 15 जुलाई 1962 में भूपेंद्र पटेल का जन्म अहमदाबाद में हुआ। भूपेंद्र को लोग दादा भी कहते हैं। भूपेंद्र पटेल ने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है।
● भूपेंद्र शुरू से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं। डिप्लोमा करने के बाद उन्होंने बिल्डर का काम शुरू किया। 1995 में नगर पालिका के पहली बार सदस्य चुने गए। 1999 से 2004 तक नगर पालिका अध्यक्ष रहे।
2017 में विधायक बने
● 2017 में भूपेंद्र पटेल ने पहली बार घाटलोडिया से रिकॉर्ड 1.17 लाख वोटों से जीतकर विधायक बने। इस बार भी पटेल ने घाटलोडिया सीट से चुनाव लड़ा और 1.92 लाख वोटों से जीते।
● पटेल राजनीति में आने से पहले 25 साल रियल एस्टेट कारोबार कर चुके हैं। वह सिविल इंजीनियर और गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल इंजीनियर्स एंड आर्किटेक्ट्स के सदस्य भी रह चुके हैं।