FIFA World Cup 2022 के सेमीफाइनलिस्ट का ऐलान, इन टीमों के बीच होगी जंग
नई दिल्ली
FIFA World Cup 2022 के क्वार्टर फाइनल मैचों का समापन शनिवार 10 दिसंबर की रात को हुआ। इसी के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों का ऐलान हो गया। क्वार्टर फाइनल मैचों में इंग्लैंड, पुर्तगाल, नीदरलैंड और ब्राजील की टीम को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि अपने-अपने मैचों में फ्रांस, मोरक्को, अर्जेंटीना और क्रोएशिया की टीम को जीत मिली है, जिनको सेमीफाइनल खेलने का मौका मिलेगा। क्रोएशिया ने ब्राजील, अर्जेंटीना ने नीदरलैंड, मोरक्को ने पुर्तगाल और फ्रांस ने इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया था।
इस तरह अब टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच 14 दिसंबर (भारतीय समयानुसार 13 दिसंबर की रात साढ़े 12 बजे से) को अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच 15 दिसंबर भारतीय समयानुसार 14 दिसंबर की रात साढ़े 12 बजे से) को पिछले सीजन की विजेता फ्रांस और मोरक्को के बीच खेला जाएगा। अर्जेंटीना बनाम क्रोएशिया मैच अल दायेन के लुसैल स्टेडियम में आयोजित होगा, जबकि फ्रांस बनाम मोरक्को मैच अल खोर के अल बायत स्टेडियम में खेला जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, 2018 के मेगा इवेंट में फ्रांस और क्रोएशिया के बीच खिताबी जंग हुई थी, जिसे फ्रांस की टीम ने 4-2 से अपने नाम किया था और विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। एक बार फिर से दोनों के बीच फाइनल मैच में भिड़ंत देखने को मिल सकती है, लेकिन ये तभी संभव होगा, जब क्रोएशिया की टीम अर्जेंटीना जैसी दिग्गज को हराए और फिर फ्रांस की टीम मोरक्को को सेमीफाइनल मैच में मात देने में सफल हो पाए।
FIFA World Cup 2022 के सेमीफाइनल्स का शेड्यूल
14 दिसंबर – पहला सेमीफाइनल – अर्जेंटीना बनाम क्रोएशिया
15 दिसंबर – दूसरा सेमीफाइनल – फ्रांस बनाम मोरक्को