DU: साल बाद भी स्नातक कोर्स छोड़ने पर मिलेगी ऑनर्स डिग्री
नई दिल्ली
स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए यूजीसी की ओर से बड़ी खबर सामने आई है। डीयू में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे उम्मीदवारों को 4 साल का पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद ही ऑनर्स की डिग्री मिलेगी ऐसा यूजीसी की ओर से बनाए गए ड्राफ्ट में मेंशन है। वहीं यूजीसी की ओर से ये सूचना सामने आई है कि अगर कोई छात्र 3 साल बाद स्नातक कोर्स छोड़ देता है तो उसे भी 3 साल बाद स्नातक ऑनर्स डिग्री मिलेगी। NEP के तहत छात्रों को एक साल के लिए एक सर्टिफिकेट, दो के लिए एक डिप्लोमा और तीन या चार साल के ऑनर्स कोर्स के बीच विकल्प मिलेगा।
जिसमें 3 साल बाद ऑनर्स की डिग्री छात्र ले सकता हैं। डीयू के कुलपति योगेश सिंघ ने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि डीयू का नया चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (एफवाईयूपी) अकादमिक वर्ष 2022-23 से लागू किया गया है, कम से कम इस शैक्षणिक सत्र के लिए विश्वविद्यालय अपने अकादमिक निकायों द्वारा अनुमोदित प्रणाली का पालन करेंगे। सिंघ ने आगे ये भी कहा कि हम छात्र को तीन साल बाद ऑनर्स की डिग्री हासिल करने की भी अनुमति देंगे।